बिहार : रेल पुलिस ने 67 लाख 28 हजार रुपए के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार

बेगूसराय रेल थाने की पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 67 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए गए। उस व्यक्ति की पहचान पटना जिला के मरांची निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ के क्रम में नीतीश कुमार ने बताया कि यह रुपया उसका नहीं बल्कि उसके एक संबंधी अनुराग कुमार का है जो तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली के रहने वाले हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस से उतरते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में आरोपी नीतीश कुमार का कहना है कि उनका सिक्योरिटी एवं कंस्ट्रक्शन का कारोबार है एवं सुरक्षा के ख्याल से वह ट्रेन से इस रुपए को अपने संबंधी के माध्यम से मंगवा रहे थे। लेकिन बेगूसराय में उस उक्त संबंधी को पकड़ लिया गया है। फिलहाल पुलिस के समक्ष कागजात को प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं बेगूसराय रेल थाने की पुलिस काकहना है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गहन जांच पड़ताल की जा रही थी। उसी क्रम में नीतीश कुमार वंदे भारत एक्सप्रेस से उतरे और जैसे ही वह बाहर निकलने लगे तब पुलिस ने उन्हें संदेह के आधार पर पकड़ लिया। तत्पश्चात पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है।

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल रेल थाने की पुलिस के द्वारा आयकर विभाग को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। अब आयकर विभाग के द्वारा भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। तत्पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी रकम के पीछे का राज क्या है ।

Related Articles

Back to top button