बिहार: हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, 15 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान
बिहार के बेगूसराय में हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। इस दौरान करीब 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है।
बेगूसराय जिले में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। जहां एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगी गई। इस अगलगी में तकरीबन 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद दुकानदारों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
वहीं, आग लगने के बाद मौके पर अफरा का माहौल उत्पन्न हो गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफरा बाजार की है। बताया जा रहा कि रामउदय पंडित की वीरपुर-संजात रोड में सदगुरु हार्डवेयर नाम से दुकान चलता है और बीती रात दुकान में लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद वे घर चले गए थे।
इसी दौरान करीब 11 बजे रात में दुकान में आग लग गई। थोड़ी देर बाद लोगों की नजर पड़ी। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, आग लगने के बाद लोगों ने अपने स्तर से बुझाने का भर्षक प्रयास किया। लेकिन आगे इतना विकराल रूप ले रखा था कि आग बुझाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
वहीं, इस घटना की सूचना लोगों ने प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी। इसी सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक में दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस घटना में 15 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि स्थिति पर काबू पाने में काफी समय लगा।