बीकानेर: आग में धधक रहा करोड़ों की सरकारी सब्सिडी से बना बायोमास प्लांट

करोड़ों की सरकारी सब्सिडी से बने प्लांट में फायर सेफ्टी सिस्टम नदारद होने से प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है। बीकानेर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां रवाना की गई हैं, लेकिन आग पर काबू पाने में मुश्किलें बनी हुई हैं। यदि जल्द ही हालात नहीं संभले तो यह बड़ी त्रासदी का रूप ले सकता है।
जिले के छतरगढ़ बायोमास प्लांट में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्लांट के अंदर रखे पराली के भारी स्टॉक में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया। इस कारण आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। फायर सेफ्टी सिस्टम के अभाव और संसाधनों की कमी के चलते आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
तेज हवाओं के कारण आग और विकराल होती जा रही है, जिससे बड़ा नुकसान होने की आशंका है। मौके पर पहुंचे छतरगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन दमकल की पर्याप्त व्यवस्था न होने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
बिना फायर सेफ्टी के करोड़ों की सरकारी सब्सिडी से बना प्लांट
इस प्लांट को करोड़ों रुपये की सरकारी सब्सिडी से तैयार किया गया है। हैरानी की बात है कि इतने बड़े प्लांट के निर्माण में फायर फाइटिंग जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दी गई। ये प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है।
आसपास के ग्रामीण आग की भयावहता को देखकर सहमे हुए हैं। आग बुझाने के लिए इलाके की दमकल गाड़ियां कम पड़ रही हैं, इस कमी को देखते हुए बीकानेर से भी दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि यदि जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती है।