बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा की मूल्यांकित कॉपी हासिल करने का मौका

बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के उम्मीदवारों को अपनी मूल्यांकित आंसर-शीट डाउनलोड करने का मौका दिया है। उम्मीदवार कल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी उत्तर-पुस्तिका डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपनी मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका हासिल कर सकेंगे।

आयोग ने कहा है कि 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के उम्मीदवार अपनी मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in और bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

कल से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-शीट
उम्मीदवार 22 जनवरी, यानी कल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मूल्यांकित कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

28 जनवरी तक कर सकते हैं डाउनलोड
गौरतलब है कि उम्मीदवार एक निर्धारित समय तक ही अपनी मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका डाउनलोड कर पाएंगे। आयोग के अनुसार, उत्तर-पुस्तिका वेबसाइट पर 28 जनवरी तक ही उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को उपरोक्त तिथि के बाद उत्तर-पुस्तिका डाउनलोड करने का अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

BPSC 69th CCE Result: नवंबर में जारी हुए थे नतीजे
बीपीएससी सीसीई 69वीं परीक्षा का परिणाम 26 नवंबर को घोषित किया गया था। कुल 972 उम्मीदवार साक्षात्कार दौर के लिए पात्र थे, जिनमें से 361 उम्मीदवारों की आयोग द्वारा सिफारिश की गई है। बीपीएससी 69वीं सीसीई भर्ती परीक्षा कुल 362 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण 1 रिक्ति खाली रह गई है।

Related Articles

Back to top button