बेटे के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने पर क्या बोलीं CP राधाकृष्णन की मां

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में खुशी की लहर है क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उनकी मां जानकी अम्माल ने बेटे के नाम के पीछे की कहानी बताई है। सीपी राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव जीते और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे।
सीपी राधाकृष्णन की मां जानकी अम्माल ने जताई खुशी।
पीएम मोदी को कहा “शुक्रिया”।
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखा बेटे का नाम।
तमिलनाडु के तिरुपूर जिले में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जब बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना दिया। राधाकृष्णन की मां जानकी अम्माल की खुशी का ठिकाना नहीं है।
सीपी राधाकृष्णन को सब CPR के नाम से भी जानते हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि उनका नाम सीपी राधाकृष्णन क्यों रखा गया। उनकी मां जानकी अम्माल के अनुसार, बेटे के नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है।
सीपी राधाकृष्णन की मां ने क्या कहा?
सीपी राधाकृष्णन की मां जानकी अम्माल बताती हैं, “हमने बेटे का नाम सीपी राधाकृष्ण रखा था, इस उम्मीद से कि वो पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरह बनेगा। भगवान सुंदरमूर्ति ने हमारी सुन ली। भगवान गणेश उसे अपना आशीर्वाद दें। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहूंगी।”