भारत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड जो किसी टीम के लिए तोड़ना हुआ नामुमकिन, इंग्‍लैंड बना ताजा शिकार

भारतीय टीम ने शुक्रवार को पुणे में जबरदस्‍त वापसी की और चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 15 रन से पटखनी दी। यह जीत सूर्यकुमार ब्रिगेड के लिए सुखी रही क्‍योंकि इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की।

इस जीत के साथ ही भारत ने घर में अपने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को ज्‍यादा मजबूत कर लिया है। भारत ने अपने घर में लगातार 17वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती। मेन इन ब्‍ल्‍यू ने 2018/19 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाई थी। तब से भारत के जीत का साम्राज्‍य बना हुआ है।

घर में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीमें

1) भारत – 17 सीरीज*, 2019 से अब तक

2) ऑस्‍ट्रेलिया – 8 सीरीज, जनवरी 2006 से 2010 फरवरी

3) दक्षिण अफ्रीका – 7 सीरीज, 2007 फरवरी से 2010 अक्‍टूबर

4) भारत – छह सीरीज, 2016 फरवरी से 2018 नवंबर

5) न्‍यूजीलैंड – 6 सीरीज, 2008 दिसंबर से 2012 फरवरी।

भारत की आसान जीत

बता दें कि भारत ने शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने इसी के साथ मौजूदा सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट पर हुआ विवाद

याद दिला दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट को लेकर जमकर विवाद हुआ। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी और पारी खत्‍म होने के बाद हर्षित राणा उनके विकल्‍प के रूप में आए। राणा ने तीन इंग्लिश बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसके कारण मेहमान टीम मैच गंवा बैठी।मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर ने कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट पर सवाल खड़े किए और कहा कि राणा दुबे के लाइक-टू-लाइक रिप्‍लेसमेंट नहीं थे। बटलर ने कहा कि हमसे कोई सलाह नहीं ली गई और इसमें हमारी कोई भागीदारी नहीं रही। इंग्लिश कप्‍तान ने साथ ही कहा कि वो मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से इस बारे में कुछ सवाल करेंगे ताकि सफाई मिल सके।

Related Articles

Back to top button