‘भारत पर टैरिफ रूस के खिलाफ सीधी कार्रवाई’, रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच नरम पड़े ट्रंप के तेवर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के बाद भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है इसलिए भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ रूस के खिलाफ सीधी कार्रवाई हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका ने रूस से जुड़े देशों पर फेज-2 और फेज-3 टैरिफ अभी लागू नहीं किए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी टैरिफ नीति को लेकर बड़ा बयान दिया। इस बार ट्रंप के बयान में भारत को लेकर तेवर थोड़े नरम नजर आए। इसी कारण उन्होंने भारत पर लगाए गए टैरिफ को रूस के खिलाफ कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अभी रूस से व्यापार करने वाले देशों पर चरण-2 और चरण-3 टैरिफ नहीं लगाए हैं।

भारत को लेकर ट्रंप ने और क्या-क्या कहा?
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि चीन के बाद भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है। इसलिए भारत पर लगाए गए टैरिफ रूस के खिलाफ सीधी कार्रवाई हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिसमें 25 प्रतिशत सेकंडरी सैंक्शन 27 अगस्त से लागू हो चुका है। ट्रंप ने आगे कहा कि क्या आप कहेंगे कि भारत पर सेकंडरी सैंक्शन लगाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई? ये रूस को सैंकड़ों अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा रहा है। मैंने तो अभी फेज-2 और फेज-3 शुरू नहीं किया है।

दो हफ्ते पहले भी दी थी चेतावनी
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत को चेतावनी दी हो। इससे पहले उन्होंने दो हफ्ते पहले भी भारत को चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदता रहा तो उसे बड़े परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, एक रेडियो इंटरव्यू में ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत ने उन्हें नो टैरिफ का ऑफर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने कहा है कि वे टैरिफ हटाने को तैयार हैं।

चीन-भारत हमें टैरिफ से नुकसान पहुंचाते हैं- ट्रंप
ट्रंप ने ये भी कहा था कि चीन, भारत और ब्राजील हमें टैरिफ से नुकसान पहुंचाते हैं। मुझे टैरिफ का सबसे अच्छा ज्ञान है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ व्यापार को एकतरफा और असंतुलित बताया और कहा कि भारत अमेरिकी बाजार में प्रवेश कठिन बनाता रहा, जबकि भारत अमेरिका को बहुत सारा सामान बेचता रहा है।

Related Articles

Back to top button