मथुरा में जोरदार बारिश, लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बरसात; ओले भी गिरेंगे… अलर्ट

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। आज राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मथुरा में तड़के जोरदार बारिश हुई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ आदि में तेज हवाओं संग अच्छी बारिश देखने को मिली।

पारे में हल्की कमी देखने को मिली
बारिश की वजह से पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया। हालांकि रात के पारे में हल्की कमी देखने को मिली।

तेज हवा संग ओले गिरने के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी उप्र से शुरू होकर शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी आसार हैं।

Related Articles

Back to top button