महिला की जिंदा जलकर मौत,गांव में मचा हड़कंप,पढ़े पूरी खबर

पीलीभीत से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है, जहां झोपड़ी में आग लगने से महिला की जलकर मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गरीब के छप्पर पोश झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयंकर थी छप्परपोश के अंदर रखा सामान और अंदर सो रही महिला आग की लपटों की चपेट में आ गई। देखते ही देखते महिला अपनों के सामने भीषण आग में जिंदा जल गई।

महिला भीख मांगकर गुजर बसर करती थी। वह इस छप्पर में कई वर्षो से रहती थी। लेकिन सिस्टम की मार ने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया। उसे कोई आवास नहीं मिल सका। उधर आग की लपटे देख गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन तब तक महिला जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button