मोहनलाल की फिल्म ने रचा इतिहास, विदेशों में हुई कमाई से किया हैरान

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है। एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पिछले कुछ वक्त से देखा जा रहा है कि साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं।
इसी कड़ी में मोहनलाल की फिल्म भी कलेक्शन के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है। मूवी को न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। एल 2 एम्पुरान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। आइए बताएं तीसरे दिन इसने क्या कमाल किया है।
सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म
पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ‘एल2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की ओपनिंग ली थी। मोहनलाल स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 11.59 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं एल 2 एम्पुरान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें 100 करोड़ लिखा था।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Bollymoviereviewz.com के मुताबिक, तीसरे दिन मूवी ने दुनियाभर में 28 से 30 करोड़ की कमाई की है। वहीं मूवी का कुल कलेक्शन 128.75 करोड़ हो गया है।
तीन पार्ट में बनी मोहनलाल ‘लुसिफर’
‘एल 2: एम्पुरान’ ट्राइलॉजी यानी 3 पार्ट वाली फिल्म है जिसका अभी दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है। साल 2019 में आई ‘लूसिफर’ ट्राइलॉजी का पहला पार्ट थी, जो ब्लॉकबस्टर हुई थी। बता दें, ‘एल 2: एम्पुरान’ से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन 8.95 करोड़ रुपये कमाए थे।
इससे पहले ‘लूसिफर’ ने 6.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। फिल्म को करीब 180 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनय करने के साथ इसका निर्देशन भी किया है।
सिकंदर की रिलीज का फिल्म पर पड़ेगा असर?
आज सिनेमाघरों में सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर भी रिलीज हो रही है। अब देखना है कि सिकंदर की रिलीज के बाद ‘एल 2: एम्पुरान’ की कमाई पर कितना असर पड़ता है। बताते चलें कि फिल्म को IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है। अब ये तो कल की कमाई से साफ होगा कि कौन-सी मूवी कलेक्शन के मामले में आगे निकल रही है।