यूनिक डिजाइन और बेहतरी कैमरा सेटअप के साथ Nothing के दो नए फोन हुए भारत में लॉन्च

Nothing के नए स्मार्टफोन्स Nothing Phone (3a) and Phone (3a) Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन्स हैं। इनकी शुरुआती कीमत 22999 रुपये रखी गई है। इन स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। Nothing Phone 3a Pro में 50MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
Nothing ने भारत में आधिकारिक तौर पर Phone (3a) सीरीज लॉन्च को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं- Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro। इन डिवाइसेज को पहली बार MWC 2025 में 3 मार्च को शोकेस किया गया था और ये अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आए हैं। सबसे बड़ा अपग्रेड Qualcomm Snapdragon चिपसेट्स का इस्तेमाल है, साथ ही पीछे की तरफ नथिंग का सिग्नेचर Glyph Interface भी है। कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग और प्रीमियम फीचर्स के साथ, ये नया लाइनअप मार्केट में दूसरे मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।
Nothing Phone 3a ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। जबकि, Nothing Phone 3a Pro को ग्रे और ब्लैक वेरिएंट्स में पेश किया गया है। बैंक ऑफर्स सहित कीमतें इस प्रकार हैं:
Nothing Phone 3a की कीमत
8GB + 128GB – 22,999 रुपये
8GB + 256GB – 24,999 रुपये
Nothing Phone 3a Pro की कीमत
8GB + 128GB – 27,999 रुपये
8GB + 256GB – 29,999 रुपये
12GB + 256GB – 31,999 रुपये
HDFC बैंक, IDFC बैंक और OneCard इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, पहले दिन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए दोनों मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
Phone 3a 11 मार्च से Flipkart, Flipkart Minutes, Croma, Vijay Sales और दूसरे रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा। वहीं, Phone 3a Pro 11 मार्च से Flipkart और Flipkart Minutes पर ही उपलब्ध होगा। दूसरे रिटेलर्स, जैसे- Vijay Sales और Croma, इसे 15 मार्च से बेचना शुरू करेंगे।
Nothing Phone 3a की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nothing Phone (3a) में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रिजोल्यूशन (1080 x 2392 पिक्सल्स) और 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और यह Panda Glass से प्रोटेक्टेड है। डिवाइस में IP64 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में 4nm Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है। जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए, Nothing Phone (3a) में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS के साथ), 50MP Samsung टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम, 4x इन-सेंसर जूम, 30x अल्ट्रा जूम) और 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। फ्रंट में 32MP Samsung सेल्फी कैमरा है।
डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है और Phone (3a) को 56 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। यह NothingOS 3.1 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है और इसमें 3 साल के Android अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैचेस का वादा किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, NFC, Wi-Fi 6, और Bluetooth 5.4 शामिल हैं।
Nothing Phone 3a Pro की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nothing Phone (3a) Pro में स्टैंडर्ड Phone (3a) की तरह ही ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स सेम हैं, जिसमें 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, IP64 रेटिंग, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
हालांकि, कैमरा सिस्टम में बड़ा अपग्रेड है। Phone (3a) Pro में 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS और 2x इन-सेंसर ज़ूम के साथ), 50MP Sony पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x इन-सेंसर ज़ूम, 60x अल्ट्रा ज़ूम), और 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में यह 50MP Samsung सेल्फी कैमरा के साथ आता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के 32MP से बेहतर है।
बैटरी और चार्जिंग स्पीड वही हैं, यानी 5,000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग। ये डिवाइस भी NothingOS 3.1 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है, और इसमें वही सॉफ्टवेयर सपोर्ट पॉलिसी भी है।