यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा में कुछ महीने बाकी, सफलता के लिए जरूरी है प्रदेश का ज्ञान

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए अब कुछ ही महीने शेष हैं। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए विषयों की गहरी समझ के साथ-साथ प्रदेश से जुड़े पहलुओं का ज्ञान होना भी आवश्यक है। उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, प्रशासनिक संरचना और समसामयिक घटनाओं की अच्छी पकड़ आपकी तैयारी को और मजबूत बना सकती है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की पीसीएस एसडीएम, डीएसपी जैसे कई पदों पर भर्ती के लिए ली जाने वाली प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। 947 पदों के लिए इसकी मुख्य परीक्षा 29 जून, 2025 से आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रतिष्ठित ओहदों पर नियुक्ति पाने का यह एक सुनहरा अवसर है।

अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो सबसे पहले आपको परीक्षा के बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को अंजाम देना होगा। इससे आपको यह पता चलेगा कि आपको किन विषयों की तैयारी करनी है और परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं? इसके अलावा, आपको अपने समय का उचित उपयोग करना होगा, ताकि आप सभी विषयों की अच्छी तैयारी कर सकें।

आईएएस से अलग कैसे
बेशक यूपीएससी की आईएएस और यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा का सिलेबस लगभग एकसमान है, लेकिन फिर भी एक सबसे बड़ा अंतर दोनों की मुख्य परीक्षाओं में है। जहां आईएएस के मेंस में अभी भी वैकल्पिक विषय का प्रावधान है, वहीं पीसीएस में इसका कोई पेपर नहीं होगा। उसकी जगह उत्तर प्रदेश विशिष्ट विषयों पर केंद्रित सामान्य अध्ययन के दो पेपर (जीएस-V और जीएस-VI) जोड़े गए हैं। स्वाभाविक है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि अभ्यर्थी एक लोक सेवक के रूप में उत्तर प्रदेश की संस्कृति से भली-भांति वाकिफ हों। हालांकि, यूपीएससी की तर्ज पर यूपीपीसीएस में सामान्य अध्ययन के बाकी चार पेपर यथावत हैं।

तैयारी का तरीका
वैकल्पिक विषय हटने से आपके ऊपर से कुछ बोझ जरूर कम हुआ होगा, लेकिन अब आपको भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था आदि पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप पीसीएस के साथ-साथ आईएएस की भी तैयारी कर रहे हैं, तो आपके सामने दोहरी चुनौती हो सकती है। आप एक बढ़िया रणनीति बनाकर इससे निपट सकते हैं।

उत्तर लिखने का तरीका
सबसे पहले दोनों प्रश्न पत्रों का सिलेबस अच्छे से समझ लें। इसके बाद उसे अलग-अलग खंडों में तोड़कर पढ़ें। साथ ही साथ जो भी पढ़ें, उससे जुड़े विगत वर्षों के प्रश्नों के उत्तर लेखन का अभ्यास भी करते चलें। आप जितना अधिक लिख कर अभ्यास करेंगे, उतना ही बढ़िया आपका समय प्रबंधन होगा। उत्तर के फॉर्मेट में पहले प्रस्तावना फिर मुख्य बिंदु और अन्त में निष्कर्ष जरूर लिखना चाहिए।

इन पर हो फोकस
अगर आपका ध्यान केवल पीसीएस की परीक्षा पर है, ताे आपको यूपी के सामान्य ज्ञान और प्रदेश के विकास से जुड़ी हुई योजनाओं व घटनाओं से अपडेट रहना होगा। समाचार पत्रों की हरेक खबर, खासकर उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर छोटी-बड़ी घटना को ध्यान से पढ़िए और उसे नोट करते रहिए।

Related Articles

Back to top button