राजस्थान: ओम बिरला ने किया MBS अस्पताल का निरीक्षण, कहा- इमरजेंसी सुविधाओं को बेहतर बनाएं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के एमबीएस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नए ब्लॉक के मेडिसिन आईसीयू में ऑक्सीजन लाइन और वेटिंग एरिया में एयर कंडीशनिंग नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के एमबीएस अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करीब दो घंटे तक अस्पताल प्रशासन, केडीए और निगम के अधिकारियों के साथ एमबीएस के नए ब्लॉक, पुरानी बिल्डिंग और जेके लोन के बाहर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बिरला ने नए ब्लॉक के मेडिसिन आईसीयू में ऑक्सीजन लाइन और वेटिंग एरिया में एयर कंडीशनिंग नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तुरंत व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। बिरला ने अस्पताल की इमरजेंसी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए इमरजेंसी विभाग में न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी सेवाओं को भी जोड़ा जाए। इमरजेंसी में केवल मेडिसिन, सर्जरी और ऑर्थो सेवाएं उपलब्ध हैं।

बिरला ने नगर निगम को अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। वहीं, केडीए अधिकारियों को परिसर में अनुपयोगी स्थानों के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया ताकि उनका सही उपयोग हो सके। उन्होंने नए आईपीडी ब्लॉक को लेकर भी चिकित्सा मंत्री से वार्ता कर जल्द ही स्टाफ की कमी का समाधान करने की बात कही।

रिनोवेशन और लैब का विस्तार होगा
स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को पुराने वार्डों और कॉरिडोर के रिनोवेशन, सेंट्रल लैब के विस्तार और अन्य जरूरी सुधारों के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एमबीएस अस्पताल परिसर बड़ा है, इसलिए ओपीडी काउंटर पर ही मरीजों को संबंधित विभाग के बारे में उचित मार्गदर्शन मिलना चाहिए। इससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्ट्रेचर के लिए एक निर्धारित स्थान तय करने और आपातकालीन स्थिति में तुरंत व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

एमआरआई मशीन का बनाएं प्रस्ताव
बिरला ने एमबीएस अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल एमआरआई के लिए मेडिकल कॉलेज पर भार है। यदि, एमबीएस अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी तो मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा।

सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ आज
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी में गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुक्रवार को शुभारम्भ होगा। दोपहर 12 बजे छप्पन भोग परिसर से स्पीकर बिरला व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी इस पहल की शुरुआत करेगी।

इस अभियान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कार्यक्रम में पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही, उन्हें प्रसव तक प्रतिमाह पोषण किट, चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क दवाइयां और नियमित वैक्सिनेशन की सुविधा भी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर नवीन पंजीकरण भी किए जाएंगे। गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण और संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर गर्भवती महिलाओं के लिए 12.5 किग्रा की पोषण किट तैयार की गई है।

Related Articles

Back to top button