राजस्थान: गोडसे की विचारधारा मानने वालों ने किया बाबा साहेब का अपमान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर सियासत गरम है। कांग्रेस लगातार बाबा साहब को लेकर सरकार पर बयानबाजी दे रही है। इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी नाथूराम गोडसे की विचारधारा का अनुसरण करती है और संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर रही है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी ही पड़ेगी। डोटासरा ने कहा कि संसद में अडाणी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी तंज कसते हुए कहा, “वे काहे के शिक्षा मंत्री हैं? उनका ऐसा कोई काम बताएं जिससे उन्हें शिक्षा मंत्री कहा जा सके।
पहले उन्होंने कहा था कि शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे और अब आदेश निकालकर छुट्टियों की घोषणा कर दी। डोटासरा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा उन्हें पार्टी के भीतर बाबा साहब के आसमान वाले बयान पर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो जनता इस बार भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी।