राजस्थान: तीर्थ यात्रा योजना, जोधपुर से रामेश्वरम के लिए चार को रवाना होगी खास ट्रेन

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि यात्रा में शामिल जोधपुर संभाग के जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी और सांचैर जिलों के 526 यात्री भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से, पाली जिले के 120 यात्री पाली रेलवे स्टेशन से और जालोर जिले के 130 यात्री जवाई बांध रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।

राजस्थान सरकार की देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष रेलगाड़ी 4 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पाली और जवाई बांध रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। यात्रा में जोधपुर संभाग के 776 यात्री शामिल होंगे।

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि यात्रा में शामिल जोधपुर संभाग के जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी और सांचैर जिलों के 526 यात्री भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से, पाली जिले के 120 यात्री पाली रेलवे स्टेशन से, और जालोर जिले के 130 यात्री जवाई बांध रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए सूचित किया गया है। जोधपुर और जैसलमेर जिले के यात्रियों को भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचना होगा। पाली जिले के यात्रियों को पाली रेलवे स्टेशन पर 11 बजे और सिरोही जिले के यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे तक पहुंचना होगा।

यात्रा में सभी यात्रियों की देख-रेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों, चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर और 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। रेलगाड़ी के लिए तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिगत दूरभाष और संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र), मूल जनाधार/आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे। यह ट्रेन 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा की जाएंगी। यह यात्रियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

Related Articles

Back to top button