राजस्थान: पांच दिन गुलजार रहेगी ‘धोरों की धरती’, 24 से 28 तक होगा सांभर फेस्टिवल
सांभर झील के मुहाने पर पांच दिवसीय सांंभर फेस्टिवल का आयोजन 24 से 28 जनवरी तक राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल की शुरूआत देवयानी सरोवर पर महाआरती से होगी।
सांभर नगर पालिका सभागार में सांभर फेस्टिवल को लेकर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम सुमन चौधरी तहसीलदार कृष्णा शर्मा, ब्लाक सीएमएचओ राज चौधरी, नगर पालिका ईओ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की इस वर्ष सांभर फेस्टिवल 3 दिन की बजाय 5 दिन का होगा जो 24 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा,जिसमें सर्वप्रथम 24 जनवरी को पौराणिक तीर्थ देवयानी सरोवर की महाआरती से फेस्टिवल का शुभारंभ किया जाएगा।
वहीं सिंह ने बताया डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने निर्देश दिया है कि गुजरात के कच्छ में होने वाले फेस्टिवल की तर्ज पर सांभर में फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा,सांभर में साल भर पर्यटकों के लिए टेंट सिटी विकसित की जाएगी । फेस्टिवल के दौरान रोजाना अलग अलग कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही साथ एडवेंचर एक्टिविटीज होगी, फेस्टिवल में देश विदेश से हजारों सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद जताई है।