राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

बिरला ने कहा कि बूंदी की यह ऐतिहासिक धरती केवल त्याग और वीरता की गाथाओं से ही नहीं, बल्कि खेल और शिक्षा की दिशा में भी नई पहचान बना रही है। 7.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ मल्टीपरपज़ इंडोर स्टेडियम युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है। यहां वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग और बैडमिंटन जैसी खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही सिंथेटिक ट्रैक और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएँ भी खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का मंच देंगी।

उन्होंने कहा कि आज से 3 वर्ष पूर्व खेल संकुल परिसर में खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने का संकल्प लिया गया था। प्रसन्नता है कि उस सपने को साकार करने की दिशा में लगातार प्रगति हुई है। सिंथेटिक ट्रैक और आधुनिक स्वीमिंग पूल के बाद अब यह इंडोर स्टेडियम खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान देगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे। इसी दिशा में बूंदी में 34.34 करोड़ रुपये की लागत से 36 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाकर शहर की पेयजल व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा चम्बल-बूंदी पेयजल परियोजना से 5 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब बूंदी में जल की कमी, लीकेज और अनियमितता जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

ग्रामीण अंचल की तरक्की के लिए सड़क और पुलों का निर्माण प्राथमिकता में है। मंगलवार को जिन 16 कार्यों की नींव रखी गई, उनमें ठीकरियाकलां में मेज नदी पर पुल, एनएच-52 से कैथूदा तक सड़क और कई ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। 44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़क और पुलियाएँ ग्रामीण कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी।

बिरला ने कहा कि बूंदी की ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक सौंदर्य इसे पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बनाते हैं। आने वाले वर्षों में 400 करोड़ रुपये के निवेश से बूंदी को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग के लिए बूंदी आकर्षण का बड़ा केंद्र बन सकता है। साथ ही एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री और पत्थर उद्योग के क्षेत्र में भी यहां अपार संभावनाएँ हैं।

उन्होंने कहा कि विकास केवल ईंट और पत्थर का काम नहीं है, बल्कि आमजन के जीवन स्तर को सुधारने का संकल्प है। संकट और आपदा के समय जनता के साथ खड़े रहना ही राजनीति की असली पहचान है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को फसल नुकसान और मकानों के गिरने पर 100 प्रतिशत मुआवजा मिलेगा।

बिरला ने कहा कि बूंदी का खेल स्टेडियम आने वाले समय में पूरे प्रदेश का प्रमुख खेल केंद्र बनेगा और यहां से निकलने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का तिरंगा फहराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बूंदी का विकास, पर्यटन और उद्योग के साथ-साथ संस्कृति और परंपरा को भी नई ऊर्जा देगा।

Related Articles

Back to top button