रील ने ले ली जान, ट्रैक्टर में बैठकर स्टंट करना चाह रहा था लड़का

असल में रील बनाना गलत नहीं है। यह सिर्फ एक तरह का मनोरंजन है। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब लोग रील्स बनाने के चक्कर में खतरनाक हरकतें करने लगते हैं।

आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोग बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया से दूर हो। इन प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा जो चीज देखी जाती है, वह है रील्स। रील्स बनाने का शौक आजकल हर किसी को है। कई लोग इसे सिर्फ टाइमपास और मस्ती के लिए बनाते हैं, लेकिन कुछ लोग इसके इतने दीवाने हो जाते हैं कि हर वक्त उनके दिमाग में बस यही चलता रहता है कि अगली रील कैसे बनानी है। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
असल में रील बनाना गलत नहीं है। यह सिर्फ एक तरह का मनोरंजन है। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब लोग रील्स बनाने के चक्कर में खतरनाक हरकतें करने लगते हैं। कई बार लोग स्टंट करके या खतरनाक काम करके रील बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कभी-कभी छोटी सी गलती किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि वह रील बनाते समय लापरवाह हो गया।

रील ने ले ली जान
अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए रील बनाने की कोशिश कर रहा था। यह घटना एक ढलान वाली सड़क पर हुई। वीडियो में साफ दिखता है कि युवक ट्रैक्टर को स्पीड में चलाता हुआ ढलान की ओर आ रहा है। फिर जैसे ही वह एक तेज मोड़ पर पहुंचता है, वहां स्टाइल में ट्रैक्टर को मोड़ने की कोशिश करता है। शायद उसके दिमाग में यह था कि अगर वह इस तरह का स्टंट करेगा तो उसकी रील को ज्यादा लोग देखेंगे और उसे खूब व्यूज मिलेंगे।

मौके पर ही युवक की हो गई मौत
लेकिन उस युवक को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसका यह स्टाइल उसकी जान ले लेगा। जैसे ही उसने मोड़ पर ट्रैक्टर घुमाने की कोशिश की, अचानक ट्रैक्टर का एक पहिया हवा में उठ गया। इससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। पलटने के बाद ट्रैक्टर सीधे युवक के ऊपर गिर पड़ा। हादसा इतना गंभीर था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना हम सबको एक बड़ी सीख देती है। सोशल मीडिया पर रील्स बनाना गलत नहीं है, लेकिन इसके लिए अपनी या किसी और की जिंदगी को खतरे में डालना बहुत बड़ी गलती है। सिर्फ कुछ व्यूज और लाइक्स पाने के लिए किसी की जान चली जाए, यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

Related Articles

Back to top button