रेल की पटरी पर रील बना रहे थे लड़के और तभी अचानक से आई ट्रेन

आज के समय में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है। मोबाइल फोन और इंटरनेट के सस्ते पैक ने हर किसी को ऑनलाइन ला दिया है। अब छोटे से लेकर बड़े तक सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। दिनभर लोग वीडियो देखते हैं, शेयर करते हैं और खुद भी वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में लोग कई बार कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जो उनकी जान के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। कई बार तो लगता है कि कुछ लोग सिर्फ रील बनाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि कुछ लोग पॉपुलर होने के चक्कर में किस हद तक पागलपन कर सकते हैं। वीडियो में नजर आता है कि तीन लड़के रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं। खास बात यह है कि यह ट्रैक किसी नॉर्मल जगह पर नहीं, बल्कि एक पुल पर बना हुआ है और उसके नीचे गहरी नदी बह रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों लड़के वहां पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
पटरी पर रील बना रहे थे लड़के
जैसे ही ट्रेन उनके करीब आती है, तीनों बारी-बारी से पटरी पर से कूदकर नीचे नदी में छलांग लगा देते हैं। उस वक्त ट्रेन बेहद नजदीक होती है और अगर जरा भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि एक-दो सेकंड की देरी भी इन लड़कों की जान ले सकती थी। यह वीडियो यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर सोशल मीडिया के लिए लोग अपनी जिंदगी को क्यों खतरे में डालते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sparkes_hub नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। ज्यादातर लोग इस हरकत को पागलपन और बेवकूफी बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “इन लोगों को अपनी जान की कोई परवाह ही नहीं है।” दूसरे ने लिखा, “पैर तो किसी तरह बच गया।” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ट्रेन लेट नहीं आई, यमराज ने थोड़ी देर कर दी।” चौथे यूजर का कहना था, “सभी बच्चे अपनी जान से खेल रहे हैं।” वहीं, किसी ने लिखा, “सोशल मीडिया के चक्कर में लोग सचमुच पागल हो चुके हैं।”