लुधियाना: निजी अस्पताल की मोर्चरी से महिला का शव गायब, गुस्साए परिजन धरने पर बैठे

परिवार को आशंका है कि अस्पताल की गंभीर लापरवाही के चलते उनके परिजन का शव किसी अन्य परिवार को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया होगा। इस आशंका से परिजनों में गहरा रोष है।

लुधियाना के एक निजी अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई, जब मोर्चरी से एक मृतक महिला का शव गायब हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों के अनुसार महिला को 19 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखने की बात कही। परिजनों ने अस्पताल को बताया था कि मृतका के बच्चे विदेश में रहते हैं और उनके आने के बाद सोमवार को शव लिया जाएगा।

सोमवार सुबह जब परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें यह कहकर चौंका दिया गया कि मोर्चरी में शव ही नहीं है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले में टालमटोल कर रहा है और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा। अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से कभी रिकॉर्ड चेक करने तो कभी वरिष्ठ अधिकारियों के आने का हवाला देकर समय बिताया गया।

परिवार को आशंका है कि अस्पताल की गंभीर लापरवाही के चलते उनके परिजन का शव किसी अन्य परिवार को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया होगा। इस आशंका से परिजनों में गहरा रोष है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना देकर न्याय की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। मौके पर सराभा नगर के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंच गए और परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली।

पुलिस का कहना है कि अस्पताल के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोर्चरी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि शव कैसे और किन परिस्थितियों में गायब हुआ या बदला गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button