लोका ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, वीक डे में बंपर हुई कमाई

बॉक्स ऑफिस पर इस समय अगर किसी मूवी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है तो वह कोई और नहीं बल्कि मलयालम सिनेमा की लेटेस्ट पेशकश लोका चैप्टर 1- चंद्रा है। साउथ की सुपरस्टार कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर इस सुपरहीरो मूवी ने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।
ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से लोका को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रही है। ऐसे में गौर किया जाए लोका चैप्टर 1- चंद्रा की रिलीज के छठे दिन के कलेक्शन की तरफ तो आंकड़े पहले से ज्यादा शानदार नजर आ रहे हैं।
लोका की छठे दिन की कमाई
सोमवार को इस मलयालम सुपरहीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। मंडे टेस्ट के लिहाज से लोका चैप्टर 1- चंद्रा का ये कलेक्शन काफी बेहतरीन रहा। लेकिन मंगलवार को लोका ने एक कदम और बढ़ते हुए धांसू बिजनेस करके हर किसी को हैरान कर दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कल्याणी प्रियदर्शन की लोका चैप्टर 1 ने 7.35 करोड़ का कारोबार किया है, जो वीक डे के हिसाब काफी असरदार आंकड़ा है।
इस आधार पर साफ कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर आने वाले कई दिनों तक लोका फिल्म की दबदबा रहने वाला है। मालूम हो कि लोका चैप्टर 1- चंद्रा के निर्माता कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान हैं। माना जा रहा है कि इस सुपरहीरो मूवी के दूसरे पार्ट में वह अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
लोका कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 2.7 करोड़
दूसरा दिन- 4 करोड़
तीसरा दिन- 7.6 करोड़
चौथा दिन- 10.1 करोड़
पांचवां दिन- 7.20 करोड़
छठा दिन- 7.35 करोड़
कुल- 38.95 करोड़
इस तरह से रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक कल्याणी प्रियदर्शन की लोका चैप्टर 1- चंद्रा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई के सिलसिले को बरकार रखा है। मालूम हो कि लोका को अभी हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया गया है, ये मूवी मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में जारी है।