विदेश मंत्री एस जयशंकर आज कतर का करेंगे दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज (30 दिसंबर) को कतर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक की यात्रा के दौरान वो कतर के पीएम और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे।

कई मुद्दों पर कतर के प्रधानमंत्री से बात करेंगे जयशंकर

अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री दोनों पक्षों के राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

याद रहे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इसी महीने 6-7 दिसंबर को कतर गए थे। वह कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के निमंत्रण पर दोहा फोरम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button