श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व मौके पर दरबार साहिब में बड़ी संख्या में संगत हुई नतमस्तक

अमृतसर: सिखों के दसवें गुरु धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा पटना साहिब जाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु सचखंड श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं।

आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है लेकिन श्रद्धालु इससे भी अधिक संख्या में गुरुजी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्री दरबार साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान कर संगत गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर रही हैं। इस दौरान संगत से बात की तो उन्होंने कहा कि आज दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का गुरुपर्व है और आज गुरु घर में माथा टेककर हमें गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button