सिंघम अगेन ने फिर भरी तेज हुंकार, शुक्रवार को उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो ही फिल्मों की चर्चा है। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सिंघम अगेन कभी डगमगा रही है, तो कभी ऐसी दहाड़ लगा रही है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म ने तीन हफ्ते तो खुद को बड़ी अच्छी तरह से बॉक्स ऑफिस पर संभाला था, लेकिन 25वें दिन सोमवार लगते ही फिल्म की हालत गंभीर हो गई और मूवी की कमाई लाखों में आ गया है।

ये सिलसिला गुरुवार तक चला, लेकिन अब शुक्रवार को एक बार फिर से ‘सिंघम अगेन’ की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली है और कलेक्शन में काफी अच्छा उछाल आया है। शुक्रवार के साथ फिल्म ने सिनेमाघरों में आज एक महीना पूरा कर लिया है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितनी कमाई की और मूवी का बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितना कलेक्शन हुआ, देखते हैं इसके आंकड़े: 

शुक्रवार को फिर ट्रैक पर लौटी सिंघम अगेन की गाड़ी 

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट काफी बड़ी थी। अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फ्रेनचाइजी भले ही भूल भुलैया 3 से कमाई में आगे नहीं निकल पा रही है, लेकिन ये मूवी हार मानने के लिए भी बिल्कुल तैयार नहीं है। गुरुवार को 55 लाख के करीब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली इस मूवी के कलेक्शन में शुक्रवार को काफी उछाल देखने को मिला है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के 30वें दिन घरेलु बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सिंगल डे में 1.5 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो अन्य वर्किंग डेज के मुकाबले काफी अच्छे हैं। शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में इतना बड़ा उछाल आना मेकर्स के लिए काफी राहत की बात है। इस कलेक्शन के बाद ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि मूवी वीकेंड पर सिंगल डे पर अच्छा बिजनेस करेगी।

30 दिनों में कितना कमा पाई सिंघम अगेन
सिंघम अगेन ने एक महीना पूरा होने के साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 244.1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म भले ही इंडिया में 300 करोड़ कमा पाए या नहीं कमा पाए, लेकिन 250 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही जाएगी।
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन जहां ‘बाजीराव सिंघम’ बनकर लौटे, तो वहीं रणवीर सिंह ने ‘सिंबा’ और अक्षय कुमार ने ‘सूर्यवंशी’ का किरदार निभाया। दीपिका पादुकोण ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर शक्ति सिंह का रोल अदा किया था। अर्जुन कपूर ‘डेंजर लंका’ बनकर सबको डराते दिखे।

Related Articles

Back to top button