सिर पर रॉड मार दोस्त को उतारा मौत के घाट

लुधियाना के हबड़ां रोड पर शराब के नशे में दोस्तों के बीच हुई कहासुनी खूनी खेल में बदल गई। कहासुनी के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त के सिर पर लोहे की राॅड मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

कुछ युवक कमल डेयरी के पास बैठकर शराब पी रहे थे। दोस्तों में अचानक बहस छिड़ गई, जो इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान एक दोस्त ने रिंकू (45) के सिर में लोहे की रॉड दे मारी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार के अनुसार मृतक रिंकू मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और लुधियाना की एक फैक्टरी में ट्रेलर ऑपरेटर का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, शराब के नशे में शुरू हुई मामूली कहासुनी ने रौद्र रूप ले लिया और दोस्तों ने मिलकर रिंकू पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button