सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर जयपुर देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास, बड़ी चौपड़ और भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में परेड की सलामी ली। सचिवालय सहित शहर भर के सरकारी और सामाजिक संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए एकता का संदेश दिया गया।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर में देशभक्ति और उत्साह का संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी में आयोजित विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का नेतृत्व किया, जिसकी शुरुआत सुबह 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण के साथ हुई।
भाजपा मुख्यालय: सुबह 8:30 बजे वे पार्टी मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत सुबह सुबह 9:10 से 9:17 बजे के बीच मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति स्थल, जनपथ पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा पुष्प चक्र अर्पित किया। राज्य स्तरीय मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9:30 से 11:41 बजे तक सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और प्रदेश को संबोधित किया।
शहर भर में आयोजन:
भारतीय जनता पार्टी (शहर इकाई) ने भी सुबह 7:30 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे। इसके साथ ही जयपुर के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया। कई स्थानों पर बच्चों ने आकर्षक झांकियां निकालीं और देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
स्पीकर ने विधानसभा में किया ध्वाजारोहण
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र की एकता,अखंडता के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवनानी प्रातः 8:00 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, 8:15 बजे राजस्थान विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया तथा सलामी गारद का निरीक्षण किया।



