सीएम मान का एलान: राजस्थान को देंगे पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का एलान किया है। हालांकि हरियाणा को पानी देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया है।
पानी को लेकर पंजाब हरियाणा के बीच चल रहे विवाद के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा कि हरियाणा नहीं बल्कि राजस्थान को पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी दिया जाएगा। पंजाब सरकार अपने कोटे में से राजस्थान को अतिरिक्त पानी देगा। राजस्थान बॉर्डर पर तैनात सेना को इस पानी की जरुरत है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त पानी की मांग की है। जब भी देशहित की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता है। देश की बहादुर सेना के लिए पंजाब का पानी क्या हमारा खून भी हाजिर है। सेना के जवानों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने के निर्देश दिए हैं।
सीएम मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस संबंध में जानकारी दी है। पानी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद चल रहा है और पंजाब हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
पंजाब सरकार का आरोप है कि हरियाणा अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है और अब धक्केशाही अतिरिक्त पानी मांग रहा है, जबकि हरियाणा का आरोप है कि पंजाब इस मामले में राजनीतिक कर रहा है और उनको जरूरत मुताबिक पानी नहीं दे रहा है। मामला हाईकोर्ट भी चला गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा है कि वह दो मई को हुई बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करे। केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हरियाणा को 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने का फैसला लिया गया था।