सीएम मोहन यादव बोले- बाबा साहब के संविधान ने सामान्य व्यक्ति को भी शीर्ष तक पहुंचने का मौका दिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के राज्य संग्रहालय में आयोजित “द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव” में कहा कि अगर बाबा साहब का संविधान नहीं होता, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और मैं मुख्यमंत्री नहीं बन पाता। यह कार्यक्रम भाजपा के “I’m BJP Future Force” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स की भागीदारी रही।

भोपाल के राज्य संग्रहालय में आयोजित “द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव” में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अगर बाबा साहब अंबेडकर का संविधान नहीं होता, तो नरेंद्र मोदी जैसे सामान्य परिवार से आने वाले व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री और वे खुद मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। कॉन्क्लेव का आयोजन भाजपा के “I’m BJP Future Force” अभियान के तहत किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन मुदित शेजवार और जयवर्द्धन जोशी ने किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा साहब को राष्ट्र का सच्चा गुरु बताते हुए कहा कि संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार देकर लोकतंत्र की असली परिभाषा को साकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को बार-बार ठेस पहुंचाई, जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पंचतीर्थ के निर्माण से लेकर आरक्षण की निरंतरता तक बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारा है। उन्होंने यह भी दोहराया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण जारी रहेगा, इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला। विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने संविधान में 75 बार संशोधन कर सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने सामाजिक न्याय के लिए बदलाव किए। गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को राजनीतिक रूप से हाशिए पर लाने का प्रयास किया, लेकिन उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने सिर्फ दलित वर्ग ही नहीं, पूरे समाज के लिए कार्य किया और उनके विचारों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई।

Related Articles

Back to top button