सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन रहा। सुबह के समय सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और गौ सेवा भी की। मंदिर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने बच्चों से स्नेहिल मुलाकात की और उन्हें चाकलेट दी साथ ही आशीर्वाद भी प्रदान किया। उसके बाद सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में बने मिनी सीएम ऑफिस में रविवार को जनता दरबार लगाया।

इसके बाद उन्होंने मंदिर में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें दूर-दूर से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं सुनाई। सीएम योगी ने एक-एक करके सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने जनता दरबार में मौजूद लोगों से मुलाकात की और उनके मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हर एक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के 120 वें स्थापना दिवस समारोह में 67 मेधावी छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया था। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संकट में हर व्यक्ति और संस्थान की पहचान होती है और जब अचानक कोई चुनौती आती है तो लोग बड़े-बड़े दावे करके मैदान छोड़ भाग जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह वह समय होता है, जब कोई बिखर जाता है और जो चुनौतियों का सामना करता है वो निखर जाता है। हमें बिखरना नहीं है। केजीएमयू के गौरव को बढ़ाना है।” उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि कोई भी मरीज निराश न जाए। संस्थान नई-नई सेवाओं के साथ आगे बढ़ रहा है और वर्ष 1905 में जब मेडिकल कॉलेज खुलने की बात आई होगी तो उस समय रियासतों ने सहयोग किया होगा। 10 लाख 75 हजार 800 रुपये से मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया।

वहीं संस्थान आज अपनी शानदार यात्रा के साथ देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान के रूप में अग्रणी चिकित्सा संस्थान के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है। आज केजीएमयू का दायरा लगभग 100 एकड़ के क्षेत्रफल में होने जा रहा है। यह शानदार सफर ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान केजीएमयू में मिसाल पेश की है।

Related Articles

Back to top button