सुल्तानपुर लोधी में चोर को पकड़ने आए डाॅक्टर की गोली लगने से माैत

62 वर्षीय डा. गुरचरण सिंह सुल्तानपुर लोधी के गांव भाणोलंगा में क्लीनिक चलाते थे। वे क्लीनिक में कई बार हो चुकी चोरी से परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने क्लीनिक में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।

सुल्तानपुर लोधी के गांव भाणोलंगा में रविवार देर रात एक क्लीनिक पर चोरी करने आए चोर और क्लीनिक मालिक की मौत हो गई। दोनों के बीच झड़प में दोनाली से गोली चली जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। इसमें चोरों को देख मालिक अपने बेटे सहित उनको पकड़ने दुकान पर पहुंचता दिखाई दिया है। दोनों के बीच झड़प में दुकान मलिक की भी गोली लगने से मौत हो गई है, वहीं भाग रहे चोर की भी एक वाहन से टकराकर मृत्यु हो गई है।

एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक चोर की पहचान नहीं हुई है। इसी क्लीनिक पर दो जनवरी को भी चोरी हुई थी, जिससे डाक्टर परेशान था।

कई बार चोरी होने से परेशान था डाॅक्टर
जानकारी के अनुसार गांव भानोलंगा में स्थित चरण मेडिकल हॉल व क्लीनिक पर कई बार चोरी होने से क्लीनिक मालिक 62 वर्षीय डा. गुरचरण सिंह परेशान थे। इसीलिए उन्होंने दुकान पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल करवाए थे। देर रात उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उनकी दुकान में दो संदिग्ध युवक शटर तोड़ रहे थे। तभी डा. गुरचरण सिंह अपने बेटे के साथ चोरों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चोरों और मालिक के बीच हाथापाई हुई। जिसमे उनकी लाइसेंसी दोनाली से एक फायर हुआ, जो डा. गुरचरण सिंह को लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, चोर भागने लगा तो किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई और उसकी भी मौत हो गई।

एसपी-डी सरबजीत राय ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, मोठांवाला चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button