स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में सीएम, निकायों के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का शुभारंभ!

बिलासपुर में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यक्रम स्वच्छता संगम 2025 में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। स्वच्छता सिपाहियों का किया सम्मान। हाथ में तिरंगा लेकर स्वच्छता का संकल्प लिया।

बिलासपुर में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यक्रम स्वच्छता संगम 2025 में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। स्वच्छता सिपाहियों का किया सम्मान। हाथ में तिरंगा लेकर स्वच्छता का संकल्प लिया। डिप्टी सीएम अरुण साव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

आईजी और संभागायुक्त ने सीएम का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को लेकर डॉक्यूमेंट्री लॉन्च हुई। सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। नगरीय निकाय स्वच्छता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्वच्छ सर्वेक्षण मानकों के अनुरूप होगा मूल्यांकन। प्रदेश भर के नगरीय निकायों के बीच होगी प्रतियोगिता।

सीएम ने निकायों के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का शुभारंभ किया। अब 46 निकायों की प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा हो सकती है। 59 करोड़ से अधिक के कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण। कई सड़कें और भवनों का सीएम ने लोकार्पण किया। 245 करोड़ 24 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।

Related Articles

Back to top button