हरियाणा: एसजीपीसी ने गरीब मरीजों के इलाज के लिए मीरी पीरी संस्थान को दिए डेढ़ लाख रुपये

शाहाबाद। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा मंगलवार को गरीब मरीजों के इलाज के लिए मीरी पीरी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में डेढ़ लाख रुपये की राशि दी गई है। यह राशि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशन में वरिष्ठ उपप्रधान हरभजन सिंह मसाना ने मीरी पीरी संस्थान के कार्यकारी चेयरमैन रघुजीत सिंह विर्क और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संदीप इंदर सिंह चीमा को भेंट की।

मसाना ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब पहले भी समय-समय ऐसे समाज कार्य करती रही है। कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए वित्तीय मदद देना, जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता देना, शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों को योगदान देना सहित कई समाज भलाई के कार्य निरंतर जारी है। इस मौके पर एसजीपीसी सदस्य बलदेव सिंह कायमपुर, सचिव सुखमिंदर सिंह, सिख मिशन हरियाणा के इंचार्ज सुखविंदर सिंह, गुरुद्वारा इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button