हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर, INLD ने हलोपा को समर्थन देने का किया एलान
हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए इनेलो ने हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) को समर्थन देने का एलान किया है। हलोपा कार्यालय में इनेलो समर्थकों की मुलाकात गोबिंद कांडा से हुई, जहां समर्थन की औपचारिक घोषणा की गई।
इनेलो के वरिष्ठ नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला नामांकन से पहले हलोपा को समर्थन देने पहुंचे, जिससे यह गठबंधन और भी मजबूत होता दिख रहा है। गौर रहे कि इस समर्थन से रानियां, ऐलनाबाद और सिरसा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है। इनेलो का यह कदम इन क्षेत्रों में हलोपा की स्थिति को मजबूत कर सकता है।