हरियाणा के इन 13 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट
हरियाणा में स्मॉग की स्थिति लगातार तीसरे दिन भी बनी हुई है. इस स्थिति ने विजिबिलिटी को 20 मीटर तक कम कर दिया है. इसके चलते, सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्मॉग के कारण होने वाले सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हरियाणा में 17 नवंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है।
आज राज्य में हल्की उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे कुछ स्थानों पर स्मॉग की स्थिति में मामूली कमी आ सकती है. 14 नवंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर बढ़ेगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा।
धुंध छाए रहने के कारण, दिन के तापमान में 3.7 डिग्री की कमी आई है. रात का तापमान भी 0.2 डिग्री कम हुआ है. महेंद्रगढ़ में इस सीजन का सबसे कम तापमान 13.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए भी चिंताजनक है, क्योंकि ठंड के मौसम में स्मॉग से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ताजा हालात को देखते हुए, मौसम विभाग ने धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अभी दो दिन यानी 15 नवंबर तक धुंध छाने के आसार हैं. 13 जिलों में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और कैथल जिले शामिल हैं।
वहीं हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 तक पहुंच गया है। दादरी, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे शहरों में AQI की स्थिति अत्यंत खराब है। गुरुग्राम में AQI 490, कुरुक्षेत्र में 488, भिवानी में 469, हिसार में 447, करनाल में 443, बहादुरगढ़ में 439, रोहतक में 431, पानीपत में 405 और सिरसा में 402 तक पहुंच गया है।