हरियाणा के इस जिले में मिला संदिग्ध गुब्बारा, लिखा है पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन

सिरसा के रानिया विधानसभा के गांव सादेवाला के खेतों में पाकिस्तान से आए एक गुबारनुमा जहाज मिलने से गांव वालों इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर पुलिस टीम एएसपी फैसल खान के नेतृत्व में टीम पहुँची। टीम ने गुब्बारानुमा जहाज़ अपने क़ब्ज़े में लिया और गाव वालों से पैनिक नहीं होने की अपील करते हुए मामले की जाँच की बात कही है। ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान का बॉर्डर नज़दीक और तेज हवा के चलते पहले भी गुबारे मिले रहे है। 

मौके पर पहुंचे एएसपी फैसल खान ने बताया कि गांव वालों ने जीवन नगर चौकी में सूचना दी थी कि गांव के खेतों में एक गुब्बारा मिला है, जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन लिखा हुआ है। फैसल खान ने बताया कि इसको लेकर नेशनल सिक्योरिटीज एजेंसी को हमने इस बारे में सूचना दे दी है और लोगों से अपील है कि इसको लेकर किसी तरह का पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है। 

वहीं उन्होंने कहा कि अगर फिर से कहीं कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। फैजल खान ने कहा कि अभी इसकी जांच की जाएगी कि यह वस्तु कैसे यहां पर आई है। फैसल खान ने आशंका जताई है कि बॉर्डर नजदीक होने व हवा इस तरफ होने के चलते इस तरह के गुब्बारे यहां तक पहुंच जाते हैं। 

Related Articles

Back to top button