हरियाणा: चोरी के लिए बंद मकान में घुसे युवकों को लोगों ने पकड़ा

दोनों आरोपी शहर में झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
हरियाणा के चरखी दादरी में शहर के एक बंद मकान में दो युवकों को चोरी करना भारी पड़ गया। चोरी करने घुसे दोनों युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।
पुलिस को दी शिकायत में हन्नी ने बताया कि वह शहर के वार्ड 5 का निवासी है और उसने अपनी मोबाइल की दुकान कर रखी है। उसने बताया कि उनके घर के पास एक शारदा रानी नामक महिला का घर है। शारदा वर्तमान में गुरुग्राम में रहती है और उसका यह घर बंद पड़ा है। उसने बताया कि गत शनिवार रात को इस बंद मकान से कुछ आवाज आ रही थी।
जब उन्होंने मकान के पास जाकर घर के अंदर आवाज लगाई तो उसके अंदर से आने वाली आवाज बंद हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी मकान के कमरे में चले गए और अंदर से कुंडी लगा ली। बाद में उसने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया और डायल 112 टीम को कॉल कर इसकी सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान की जांच की।
इसके बाद पुलिस के कहने पर दो युवक कमरे से बाहर निकले। बाद में पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहां ले जाकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।