हरियाणा में जमीन खरीदना होगा महंगा, इस दिन से बढ़ेगा कलेक्टर रेट

हरियाणा में अगस्त में कलैक्टर रेट बढ़ सकते हैं क्योंकि राज्य सरकार की 1 अगस्त से प्रदेश में नए कलैक्टर रेट लागू करने की तैयारी है। नई दरें लागू होने से हरियाणा में जमीनों की 2025-26 के लिए 1 अगस्त से नए कलैक्टर रेट के हिसाब से ही रजिस्ट्रियां होंगी।राजस्व विभाग की तरफ से गुरुवार को सभी मंडल आयुक्तों तथा जिला उपायुक्तों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
नए कलैक्टर रेट के लिए विभिन्न स्थानों पर 5 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी का प्रस्ताव है। पिछले साल जमीन के कलैक्टर रेट 12 से 32 प्रतिशत तक बढ़ाए गए थे। देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक होने के कारण एन.सी. आर. में जमीन बहुत अधिक महंगी है।
इसलिए वहां कलैक्टर रेट बाकी जिलों से काफी अधिक रखे गए थे। इनमें रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, बहादुरगढ़, सोनीपत, करनाल और पानीपत में 20 प्रतिशत और गुरुग्राम, सोहना, फरीदाबाद, पटौदी और बल्लभगढ़ के कलैक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक बढ़ौतरी की गई थी। इस बार भी यहां रेट ज्यादा होने के आसार हैं।