हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: तीन IAS और HCS अधिकारियों के हुए तबादले

हरियाणा सरकार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए राज्य के तीन वरिष्ठ IAS और HCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह निर्णय राज्य में प्रशासनिक दक्षता और खाली पदों को भरने के उद्देश्य से लिया गया है।
हितेश कुमार मीना, IAS (बैच 2019)
गुरुग्राम में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे मीना को अब हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह पद आईएएस के वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष माना गया है।
रेणु सोगन, IAS (बैच 2019)
मानेसर नगर निगम की आयुक्त रहीं रेणु सोगन को शिकायत निवारण विभाग, हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। उनकी नियुक्ति भी एक रिक्त पद को भरने के लिए की गई है।
वीरेंद्र चौधरी, HCS (बैच 2013)
शाहबाद में सहकारी शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक और कुरुक्षेत्र में Zila Parishad एवं DRDA के सीईओ रहे चौधरी को हरियाणा सरकार के मत्स्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।