हरियाणा: रेवाड़ी में बखापुर में ऑयल मिल संचालक की हत्या

बखापुर गांव में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग रोशन लाल की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक रोशन लाल गांव में ऑयल मिल चलाते थे। रोज की तरह वे रात को मिल में ही सो गए थे। देर रात किसी समय बदमाशों ने उन पर हमला किया और सिर पर भारी पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन और ग्रामीण उन्हें देखने पहुंचे तो खून फैला हुआ था और रोशन लाल मृत अवस्था में पड़े थे। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

परिजनों का कहना है कि रोशन लाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस का मानना है कि वारदात लूटपाट के इरादे से भी की गई हो सकती है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हैं। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related Articles

Back to top button