हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, अब इस हरियाणवी रैपर का गाना किया बैन!

हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर एक्शन लिया है। वहीं अब सरकार ने सरकार ने हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का ‘इलीगल’ गाना भी बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस गाने पर दो मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। वहीं अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन किया गया है।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का सरकार से विवाद
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगाया है। इसमें मासूम शर्मा, अमित रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, अंकित बालियान, नरेंद्र भगाना जैसे कई कलाकारों के गाने बैन हुए हैं। सरकार ने अब तक करीब 30 गाने यूट्यूब से डिलीट कराए हैं, जिनमें करीब 10 गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं। इसे लेकर मासूम शर्मा अक्सर आरोप लगाते नजर आए हैं कि उन्हें पर्सनल टारगेट किया जा रहा है। इसी को लेकर विवाद चल रहा है।
जानें कौन है ढांडा न्योलीवाला
ढांडा न्योलीवाला का असली नाम प्रवीन ढांडा है। 27 साल के ढांडा हिसार जिले के गांव न्योलीवाला के रहने वाले हैं। वह पहले एक एथलीट थे उसके बाद वह पढ़ाई करने के लिए आस्ट्रेलिया चले गए। वहां वह पढ़ाई के साथ गाने लिखने और रैप बनाने लगे। 2020 में उन्होंने अपनी पहली एल्बम निकाली थी। इनका ‘इलीगल’ गाना 19 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 22 लाख 72 हजार (2.2M) लोग देख चुके थे।