हांसी के पहले उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने संभाला कार्यभार, हुआ भव्य स्वागत

हांसी जिला सचिवालय परिसर में डीसी डॉ. नरवाल ने आज पदभार संभाल लिया है। उनका यहां पर भव्य स्वागत किया गया। नरवाल साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
हरियाणा के नवगठित 23वें जिले हांसी के पहले उपायुक्त (डीसी) डॉ. राहुल नरवाल ने गुरुवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिला सचिवालय परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान जिला सचिवालय को गुब्बारों से सजाया गया।
डीसी के स्वागत के लिए की गई थी विशेष तैयारियां
डीसी के आगमन पर गार्ड्स ने उन्हें सलामी दी और साथ ही बैंड के माध्यम से उनका जिला सचिवालय के मुख्य गेट तक विशेष स्वागत किया। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई थी। जिला सचिवालय में जहां पहले एसडीएम कार्यालय होता था वह अब डीसी कार्यालय बनाया गया है। डीसी ने यहीं पर अपना कार्यभार संभाला। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के स्थानीय विश्रामगृह के प्रथम तल को कैंप कार्यालय बनाया गया है।
साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं नरवाल
डीसी के आगमन पर विधायक विनोद भयाना, एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार डॉ. अनिल व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं, स्कूली बच्चों ने डीसी के स्वागत पर बैंड के माध्यम से प्रस्तुति दी। बता दें की 16 दिसंबर को नई ऑटो मार्केट में हांसी विकास रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी।
घोषणा के पांच दिन बाद ही जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी हो गया था। इसके अलावा 31 दिसंबर को डीसी की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए थे। वर्ष 2016 बैच के आईएएस राहुल नरवाल को यहां का पहला डीसी नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले फतेहाबाद और चरखी दादरी जैसे जिलों में उपायुक्त के रूप में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं।



