हांसी जिला बनाने की नोटिफिकेशन का इंतजार, अभी अतिरिक्त कार्यभार के साथ होगी अधिकारियों की नियुक्ति

हांसी में फिलहाल जिलास्तर के अधिकारियों के लिए कार्यालय की भी कमी है। कार्यालय बनने के बाद ही अधिकारियों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल तो जिला बनाने की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है।
जिला बनने के साथ ही शुरुआती चरण में यहां पर डीसी सहित अन्य अधिकारियों को एडिशनल चार्ज दिया जा सकता है। वह भी हिसार के ही अधिकारियों को चार्ज दिया जाएगा। क्योंकि अभी हांसी में जिलास्तर के अधिकारियों के लिए पर्याप्त कार्यालय व आवास तैयार नहीं है। ऐसे में नए कार्यालय बनने व आवास बनने तक ऐसे ही व्यवस्था बनी रहनी की संभावना है।
हांसी में फिलहाल जिलास्तर के अधिकारियों के लिए कार्यालय की भी कमी है। कार्यालय बनने के बाद ही अधिकारियों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल तो जिला बनाने की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। इसके बाद ही यहां पर अधिकारियों की नियुक्ति होगी, तभी पता लगेगा कि डीसी सहित अन्य अधिकारियों को नए जिले में पूर्ण चार्ज दिया जाएगा। या फिर हांसी का अतिरिक्त चार्ज दिया जाएगा। अतिरिक्त चार्ज भी हिसार के अधिकारियों को दिए जाने की संभावना है। क्योंकि हांसी हिसार जिले के अधीन ही रहा है व हांसी की गतिविधियां हिसार के अधिकारी पहले से देखते रहे हैं।
इन विभागों में बैठेंगे एसई
बिजली निगम, लोकनिर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग में एसई बैठेंगे। अभी इन विभागों में एक्सईन बैठते हैं। इनके अधीन हांसी सहित, नारनौंद व बास का क्षेत्र आता है। वहीं, इन विभागों के कार्यालय काफी खुली जगहों में हैं। ऐसे में वहां पर एसई सहित अन्य कार्यालयों को बनाने के लिए जमीन भी पर्याप्त हैं। इसलिए वहां पर अधिकारियों को समस्या नहीं होगी।



