हिंडन एयरपोर्ट से अब पटना के लिए भी भर सकेंगे उड़ान, एक मई से होगी शुरुआत

लोगों को अब पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की दौड़ नहीं लगानी पड़गी। हिंडन एयरपोर्ट से एक मई से पटना के लिए उड़ान शुरू हो रही है।
गाजियाबाद व नोएडा में रहने वाले बिहार के करीब दस लाख से अधिक लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को अब पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की दौड़ नहीं लगानी पड़गी। हिंडन एयरपोर्ट से एक मई से पटना के लिए उड़ान शुरू हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यह उड़ान शुरू की जा रही है। फ्लाइट का संचालन प्रतिदिन रहेगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मार्च के पहले सप्ताह से अब तक हिंडन से अपनी कई उड़ान सेवाएं शुरू की हैं। इसमें मुख्य रूप से गोवा, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, बैंगलोर, जम्मू और चेन्नई शामिल है। यह सभी फ्लाइट्स एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में एयरइंडिया एक्सप्रेस एक मई से पटना के लिए भी फ्लाइट शुरू करने वाला है। हिंडन एयरपोर्ट से चलने वाली पटना के लिए यह 13वीं फ्लाइट होगी। इससे पहले किशनगंज, आदमपुर, भटिंडा, नांदेड़, लुधियाना के लिए पहले से ही स्टार एयर और फ्लाइट गो की तरफ से उड़ानें चल रही हैं। यह फ्लाइट कुल 180 सीटर होगी।
एक घंटे 45 मिनट में पहुंचाएगी पटना
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना के लिए हिंडन से जो उड़ान सेवा शुरू की है, वह लोगों को एक घंटा 45 मिनट में पटना पहुंचाएगी। दोपहर 2:25 पर हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से हिंडन के लिए यह उड़ान सुबह 11:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:40 बजे पर हिंडन पहुंचेगी। कुल एक घंटे 45 मिनट में हिंडन से पटना यात्रियों को पहुंचाएगी। पटना से हिंडन आने में यह फ्लाइट एक घंटे 50 मिनट का समय लेगी। इसका ऑनलाइन टिकट भी कंपनी की वेबसाइट पर बुक होना शुरू हो चुका है। टिकट चार से साढ़े चार हजार रुपये में बुक हो रहा है।
बनारस और लखनऊ के लिए भी जल्द शुरू होगी उड़ान
पटना के बाद हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और बनारस के लिए जल्द ही फ्लाइट शुरू होगी। इसके लिए पूर्व में ही सहमति हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कंपनी के नाम और तारीख की घोषणा नहीं की है।
दिल्ली एनसीआर में बिहार के लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में पटना के लिए उड़ान शुरू करने मांग की जा रही थी। जल्द ही बनारस और लखनऊ के लिए भी उड़ान शुरू होगी। जब तक कंपनी की ओर से लिखित में सहमति नहीं मिल जाती तब तक हम उनका नाम नहीं बता सकते।-अतुल गर्ग, सांसद, गाजियाबाद