हिमाचल बोर्ड 10th, 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द…

हिमाचल प्रदेश क्लास 10th, 12th सप्लीमेंट्री एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से यह इंतजार जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा। HPBOSE की ओर से परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर की जाएगी जहां से स्टूडेंट्स मांगी गई डिटेल भरकर रिजल्ट की जांच करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
संशोधित ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
सभी छात्र या उनके अभिभावक रिजल्ट जारी होने पर केवल मार्कशीट की फोटोकॉपी ही ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद संशोधित ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से वे क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके इसे प्राप्त कर सकेंगे।
रिजल्ट लिंक hpbose.org पर होगा एक्टिव
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर एक्टिव होगा। ऑफिशियल साइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर एप या वेबसाइट का उपयोग करके भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
नतीजे चेक करने की स्टेप्स
एचपी बोर्ड 10th 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
इसके बाद मार्कशीट की प्रति स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इन डेट्स में हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री 10th की परीक्षाओं का आयोजन 22 से 29 जुलाई 2025 तक और 12th क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 22 से 28 जुलाई 2025 तक करवाया गया था। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 मई को वहीं 12वीं का रिजल्ट 17 मई 2025 को जारी किया गया था। 10th क्लास में कुल 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए थे वहीं 12th क्लास का रिजल्ट 83.16 फीसदी दर्ज किया गया था।
10th में 95496 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 75862 छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 13574 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हुए थे वहीं 5563 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आयी थी। इसके अलावा 12th क्लास में 93494 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 76315 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी।