हिसार एयरपोर्ट: जम्मू, अहमदाबाद व जयपुर के लिए शुरू होंगी हवाई सेवा

फिलहाल एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के लिए ही उड़ान सेवा उपलब्ध है और वह भी सप्ताह में दो दिन के लिए उपलब्ध करवाई गई है। वहीं जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर व चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में 3-3 दिन हवाई सेवा उपलब्ध रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एयरपोर्ट पर प्रस्तावित टर्मिनल-2 का शिलान्यास भी किया। इस टर्मिनल के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 413 करोड़ रुपये है। यह टर्मिनल 17 अप्रैल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार नए टर्मिनल में एक पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग, एक कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग व एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल का निर्माण किया जाएगा। पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 37,790 वर्ग मीटर में बनेगा, जबकि कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग 2235 वर्ग मीटर में तैयार होगा। इस टर्मिनल की क्षमता 21 लाख पैसेंजर प्रति वर्ष होगी। यह शंख आकार में बनाया जाएगा।
1655 करोड़ है लागत
एयरपोर्ट के निर्माण पर अभी तक जितनी लागत आई है और भविष्य में होने वाले कार्यों पर जितनी लागत आएगी, यह कुल लागत करीब 1655 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह एयरपोर्ट 4200 एकड़ जमीन पर है, जबकि इसके साथ लगती 3 हजार एकड़ जमीन पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) का निर्माण किया जाएगा। एयरपोर्ट में बनाए गए एप्रन पर 10 हवाई जहाज खड़े किए जा सकते हैं। फिलहाल इस हवाई पट्टी पर 180 यात्री क्षमता वाले हवाई जहाज उड़ान भर सकते हैं।
सप्ताह में 3-3 दिन उपलब्ध होगी जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर व चंडीगढ़ की हवाई सेवा
फिलहाल एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के लिए ही उड़ान सेवा उपलब्ध है और वह भी सप्ताह में दो दिन के लिए उपलब्ध करवाई गई है। वहीं जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर व चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में 3-3 दिन हवाई सेवा उपलब्ध रहेंगी। हालांकि अभी इनका शेड्यूल व किराये की घोषणा नहीं की गई है।