11 जुलाई को इंदौर में होगा मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि, संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा।

राज्य में होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, निवेश, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों को नई गति देने के उद्देश्य से आगामी 11 जुलाई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव” का आयोजन किया जाएगा। इस उच्चस्तरीय आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे और देशभर से आए संबंधित क्षेत्र के निवेशकों, उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

सभी विभागों को दी जिम्मेदारी
कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर आज संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। उन्होंने नगर निगम, स्मार्ट सिटी, आईडीए, मेट्रो, पर्यटन व अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां समयसीमा में पूरी की जाएं और किसी भी स्तर पर कोताही न हो। वर्षा को देखते हुए तैयारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए दायित्व भी सौपें।

इन क्षेत्रों के दिग्गज आएंगे
कॉन्क्लेव में देशभर से 1500 से अधिक उद्योगपति, रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि, निवेशक आदि शामिल होंगे। आयोजन के दौरान एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आयोजन में क्रेडाई, होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म, नगर निगम, आईडीए, स्मार्ट सिटी, मैट्रो, हुड़को, एलआईसी, हाउसिंग बोर्ड आदि की व्यापक भागीदारी रहेगी। प्रदर्शनी में इनसे संबंधित योजनाएं व प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे।

यह अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मेट्रो परियोजना के एमडी चैतन्य कृष्ण, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, आईडीए के सीईओ आर.पी. अहिरवार, एडीएम रोशन राय सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। यह कॉन्क्लेव प्रदेश में शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आयोजन से इंदौर और मध्यप्रदेश को निवेश का नया आयाम मिलेगा।

Related Articles

Back to top button