16 गेंदों में 50, 31 बॉल में पूरे किए 100… जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
क्रिकेट की दुनिया में एक से एक बल्लेबाज हुए। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा जैसे क्लासिक बल्लेबाज तो क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, शाहिद अफरीदी जैसे तूफानी बल्लेबाज भी हुए, लेकिन साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट जगत को एक अनोखा बल्लेबाज दिया। ऐसा बल्लेबाज जो पिच के किसी भी कोने से मैदान के किसी भी कोने में गेंद मार दे। इसलिए उसे मिस्टर 360 डिग्री कहते हैं। नाम है एबी डिविलियर्स।
डिविलियर्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आज ही के दिन यानी 18 जनवरी को डिविलियर्स ने ऐसा काम किया था जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। ऐसा रिकॉर्ड जो 10 साल से नहीं टूटा है। डिविलियर्स ने ये काम वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में किया था।
डिविलियर्स का तूफान
साल 2015 में वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 439 रन बनाए। इस मैच में हाशिम अमला ने नाबाद 153 रन बनाए थे। राइली रुसो ने 128 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच 247 रनं की साझेदारी की। रुसो आउट हुए तो आए डिविलियर्स और फिर मचा तूफान।
डिविलियर्स ने आकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। डिविलियर्स ने इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाया जो वनडे में सबसे तेज अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 31 गेंदों पर शतक भी पूरा कर दिया जो 50 ओवरों के फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है। उनका ये रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है।
हैरानी की बात है ये कि एक साल पहले इसी मैदान पर न्यूजीलैंड को कोरी एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक जमाया था और तब ये वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था, जिसे डिविलियर्स ने एक साल बाद तोड़ दिया। डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर नौ चौके और 16 छक्कों की मदद से 149 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ढेर
इस विशाल स्कोर के सामने वेस्टइंडीज की टीम टिक नहीं सकी। टीम पूरे 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 291 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ड्वायन स्मिथ ने 64, दिनेश रामदीन ने 57 रन बनाए। मार्लन सैमुएल्स ने 40 और जॉनथन कार्टर ने 40 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज को इस मैच में 148 रन बनाए।