1998 से लेकर 2025 तक विजेताओं की लिस्‍ट, भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में वेस्‍टइंडीज के बाद दुबई में देश का परचम लहराया। टीम इंडिया ने 9 महीने के भीतर दूसरा आईसीसी खिताब जीता। भारत ने रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। इससे पहले उसने जून में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था।

भारत ने रविवार को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्‍यूजीलैंड को 6 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मात दी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। इससे पहले टीम ने एमएस धोनी की कप्‍तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था।

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी प्रदर्शन

पता हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्‍करण का रविवार को अंत हुआ। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और इतिहास रच दिया। वह सबसे ज्‍यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाला देश बन गया है। भारत ने सबसे पहले 2002 में खिताब जीता था। तब वो श्रीलंका के साथ संयुक्‍त विजेता बना था। फिर 2013 और 2025 में खिताब जीते।

चलिए आपको बताते हैं कि 1998 से शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी का पहला विजेता कौन बना? इसके बाद अगले संस्‍करण किस साल में खेले गए और उसमें विजेता व रनर्स-अप कौन रहा।

1998-2025 तक के विजेता

1998 – दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन 1998 में हुआ, जिसमें चोकर्स दक्षिण अफ्रीका विजेता बना था। दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच ढाका में फाइनल खेला गया। विंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी की और 245 पर ऑलआउट हुई। प्रोटियाज टीम ने 47 ओवर के भीतर लक्ष्‍य हासिल किया और 4 विकेट से मैच जीता। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी खिताब जीता था।


2000 – न्‍यूजीलैंड

2000 में न्‍यूजीलैंड ने भारत को मात देकर खिताब जीता था। नैरोबी में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 264/6 का स्‍कोर बनाया। न्‍यूजीलैंड ने क्रिस कैर्न्‍स के शतक की मदद से 49.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। न्‍यूजीलैंड ने 4 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।


2002 – संयुक्‍त विजेता

2002 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में संयुक्‍त विजेता बने। भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में फाइनल खेला गया। श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 244/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारत ने 14/0 का स्‍कोर बनाया और खेल रद्द करने की घोषणा की गई। फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया।रिजर्व डे के दिन श्रीलंका ने 222/7 का स्‍कोर बनाया। भारत ने 38/1 का स्‍कोर बनाया और फिर बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका। ऐसे में भारत और श्रीलंका को संयुक्‍त विजेता घोषित किया गया।


2004 – वेस्‍टइंडीज

वेस्‍टइंडीज ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्‍लैंड को द ओवल में मात दी थी। इंग्‍लैंड की टीम 217 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्‍टइंडीज के भी खस्‍ता हाल हो चुके थे, लेकिन ब्रेडशॉ और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ब्राउन ने कैरेबियाई टीम को जीत दिलाई। विंडीज ने 48 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।


2006 – ऑस्‍ट्रेलिया

वेस्‍टइंडीज ने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी प्रवेश किया, जहां उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया से हुआ। कंगारू टीम के सामने वेस्‍टइंडीज का दम निकला और पूरी टीम 138 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्‍ट्रेलिया को 35 ओवर में 116 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला। कंगारू टीम ने 8 विकेट से मैच जीतकर खिताब जीता।


2009 – ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की पहली टीम बनी, जिसने अपने खिताब की रक्षा की। 2009 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की भिड़ंत न्‍यूजीलैंड से हुई। कीवी टीम 200/9 का स्‍कोर बना सकी, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया ने 45.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।


2013 – भारत

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इंग्‍लैंड को मिली। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला गया। बारिश के कारण भारत ने 129/7 का स्‍कोर बनाया। इंग्‍लैंड की टीम जवाब में 124/8 का स्‍कोर बना सकी। भारत ने 5 रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।


2017 – पाकिस्‍तान

2017 एडिशन की मेजबानी भी इंग्‍लैंड को मिली, जहां फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला गया। भारत के पास ऑस्‍ट्रेलिया जैसे अपने खिताब की रक्षा करने का मौका था। पाकिस्‍तान ने फखर जमान के शतक के दम पर पहले बल्‍लेबाजी करके 338/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम केवल 158 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्‍तान ने 180 रन के अंतर से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।


2025 – भारत

पाकिस्‍तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला दुबई में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया। न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतकर इतिहास रचा। भारत सबसे ज्‍यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाला देश बना।

Related Articles

Back to top button