21 विषयों के 375 अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीनीकरण

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीनीकरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 21 विषयों के कुल 375 अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण किया गया है।

वहीं दो दर्जन से अधिक अतिथि शिक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया है। कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय का आदेश एक जुलाई से प्रभावी होगा।

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। इनकी सेवा 11 महीने की होती है। जुलाई से मई तक के लिए हर शैक्षणिक सत्र के आरंभ में नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

हालांकि विश्वविद्यालय के कालेजों व विभागों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा 21 जून से ही ली जा रही है। कमेटी की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय की ओर से 375 अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीनीकरण का आदेश जारी किया है। वहीं, विभिन्न विषयों के दो दर्जन से अधिक अतिथि शिक्षकों का ट्रांसफर भी किया गया है। स्थानांतरण पर सवाल खड़ा हो रहे हैं।

तीन महीने से नहीं मिला वेतन
मुजफ्फरपुर: बीआरएबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इस वजह से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से ये समस्या उत्पन्न हो गई है। समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से उनकी पढ़ाई से लेकर इलाज प्रभावित हो रहे हैं। उधर, विश्वविद्यालय की ओर से कहा जा रहा है कि नवीनीकरण की अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण ही वेतन भुगतान नहीं हो सका है। अब जल्द प्रक्रिया पूरी कर लिया जाएगा।

शिक्षकों का विवरण
विषय शिक्षक
भोजपुरी 01
बॉटनी 39
केमिस्ट्री 31
कामर्स 25
इकोनॉमिक्स 11
इलेक्ट्रॉनिक्स 03
जियोग्राफी 12
हिंदी 15
इतिहास 44
गृह विज्ञान 14
मैथिली 02
गणित 19
पर्सियन 02
दर्शनशास्त्र 17
भौतिकी 24
राजनीति विज्ञान 36
मनोविज्ञान 08
संस्कृत 13
मनोविज्ञान 07
उर्दू 02
जूलाजी 47

Related Articles

Back to top button