30 हजार करोड़ के प्रॉपर्टी विवाद के बीच करिश्मा कपूर का पुराना बयान वायरल

बीते दिनों करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय कपूर की प्रॉपर्टी में अपने हक के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि बिजनेसमैन की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने उनकी इस याचिका का विरोध किया है। 30 हजार करोड़ की वसीयत को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब करिश्मा कपूर का एक पुराना बयान तेजी से वायरल हो रहा है

मौत के बाद भी करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इसकी वजह है उनके 30 हजार करोड़ की वसीयत, जो वह अपने पीछे छोड़कर गए हैं। 12 जून को संजय कपूर की इंग्लैंड के एक मैदान में पोलो खेलते हुए कथित तौर पर हार्टअटैक से मौत हो गई थी। निधन के 7 दिन बाद दिल्ली के दयानंद मुक्तिधाम श्मशान घाट, लोधी रोड पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

कुछ समय बाद से ही ये सवाल उठने लगा कि सोना कोमस्टार के मालिक के निधन के बाद उनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा। मां और तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के बाद हाल ही में करिश्मा कपूर के बच्चों ने भी पिता की प्रॉपर्टी पर हक के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दावा ठोका है। एक्स हसबैंड के प्रॉपर्टी विवाद के बीच अब हाल ही में करिश्मा कपूर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ये बताया था कि संजय और उनकी दोस्ती बचपन से थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी लव स्टोरी को दुनिया से छुपाकर क्यों रखा।

इस कारण दुनिया से छुपाकर रखी थी लव स्टोरी
ऐसा दावा किया जाता है कि करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ अरेंज मैरिज की थी। उनके पैरेंट ने उनका रिश्ता करवाया था, जबकि खुद करिश्मा ने एक पुराने इंटरव्यू में ये बताया था कि, वह और संजय एक-दूसरे को बचपन से जानते थे और उन्होंने अपनी लव स्टोरी किसी को नहीं बताई थी। सुभाष के झा को दिए गए पुराने इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था कि शुरुआत में उन्होंने चीजें इसलिए छुपाई थी, क्योंकि वह दोनों ये समझना चाहते थे कि वह क्या चाहते हैं। उनका परिवार सालों से एक-दूसरे के करीब रहा है। वह साथ में ही बड़े हुए हैं और दोनों की मां भी यंग टाइम से दोस्त थीं।

करिश्मा ने ये भी बताया था कि दोनों परिवारों के बच्चे साथ में ही बड़े हुए थे। करिश्मा संजय कपूर की पत्नी बनने से पहले से बिजनेसमैन की बहन के काफी करीब थीं, क्योंकि वह साथ में ही स्कूल जाया करते थे। संजय-करिश्मा की बॉन्डिंग इतनी ज्यादा मजबूत थी कि उन्हें ये महसूस होने लगा था कि उनकी लवस्टोरी शादी के मंडप तक जाएगी।


संजय कपूर के घर में की थी गोविंदा संग शूटिंग

करिश्मा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनकी मां ने गोविंदा के साथ फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ की फिल्म की शूटिंग संजय कपूर के किसी फैमिली मेंबर के घर में ही करवाई थी। करिश्मा ने बताया था कि जब वह बड़े हुए तो कुछ समय के लिए अलग हो गए। संजय बिजनेस करने लगे और करिश्मा फिल्मों में आ गईं, हालांकि उनकी बचपन की बॉन्डिंग उन्हें दोबारा साथ ले आई।

आपको बता दें कि संजय कपूर और करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी। दोनों के 2 बच्चे कियान और समायरा हैं। हालांकि, साल 2014 में करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने अपनी 12 साल की शादी तोड़ने का निर्णय लिया और तलाक ले लिया।

Related Articles

Back to top button